पिछले एक साल के दौरान निफ्टी (Nifty) में भले ही महज 7% की तेजी आयी हो लेकिन आईटी (IT) और फार्मा (Pharma) जैसे क्षेत्रों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।
बीते एक साल (25 दिसंबर 2012- 24 दिसंबर 2013) में जहाँ निफ्टी में 7%, सीएनएक्स 100 में 6.74% और सीएनएक्स 500 में 3.86% की तेजी आयी है, वहीं सीएनएक्स मिडकैप में 4.7% और सीएनएक्स स्मालकैप में 8.73% की गिरावट दर्ज की गयी है। क्षेत्रों की बात करें तो पिछले एक साल में सीएनएक्स आईटी सूचकांक में 55.56% और सीएनएक्स फार्मा में 27.12% की तेजी दर्ज आयी है। लेकिन दूसरी ओर सीएनएक्स रियल्टी (CNX Realty) सूचकांक में 32.13%, सीएनएक्स पीएसयू बैंक (CNX PSU Bank) सूचकांक में 28.63% और सीएनएक्स धातु (CNX Metal) सूचकांक में 14.99% की गिरावट आयी है।
सीडी इक्विसर्च की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले पाँच सालों में सीएनएक्स एफएमसीजी (CNX FMCG) सूचकांक में सतत वृद्धि दर्ज की गयी है, जो इस बात का सूचक है कि इस अवधि में निवेशकों ने जोखिम न उठाने को तरजीह दी और रक्षात्मक क्षेत्रों की ओर पूँजी का प्रवाह अधिक हुआ। पिछले पाँच सालों में इस सूचकांक ने 26.83% के सालाना औसत विकास दर (सीएजीआर) से वृद्धि हासिल की है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2013)
Add comment