प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) आज 28 सितंबर को कई सेगमेंटों के लिए कृत्रिम कारोबार सत्र (Mock Trading Sessions) आयोजित कर रहा है।
शनिवार को होना वाला कृत्रिम कारोबार या मॉक ट्रेडिंग कमोडिटी डेरिवेटिव्स (Commodity Derivatives), इक्विटी डेरिवेटिव्स (Equity Derivatives), करेंसी डेरिवेटिव्स (Currency Derivatives) और इक्विटी (Equity) सेगमेंट के लिए निर्धारित है।
कमोडिटी डेरिवेटिव और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में सुबह 10:00 बजे से और दोपहर 12:45 बजे तक निरंतर कारोबार होगा, जबकि इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए निरंतर कारोबार के लिए निर्धारित समय सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक का है।
गौरतलब है कि मॉक ट्रेडिंग सत्र आमतौर पर स्टॉक एक्सचेंज द्वारा त्रुटिरहित व्यापार के लिए सदस्यों को एक मजबूत मंच प्रदान करने के प्रयास के रूप में अपने सिस्टम के प्रदर्शन का परीक्षण करने के लिए आयोजित किये जाते हैं। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2019)
Add comment