शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में एक बार फिर अच्छा कारोबार देखने को मिला। चौथे दिन तेजी के साथ डाओ 110 अंक उछला। निचले स्तरों से डाओ 300 से ज्यादा अंक संभला। नैस्डैक पर छठे दिन खरीदारी दिखी और 0.7% ऊपर बंद हुआ।
आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। यूरोप में 0.5% तक की तेजी देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई। हालाकि बाजार शुरुआती तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिली। कारोबार के बाकी समय में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,964 का निचला स्तर जबकि 60,587 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,853 का निचला स्तर जबकि 18,049 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,885 का निचला स्तर जबकि 42,454 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.28% या 168 अंक गिर कर 60,093 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.34% या 62 अंक गिर कर 17,895 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.48% या 204 अंक गिर कर 42,167 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 40 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 130 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 100 अंक सुधरकर बंद हुआ।
आईटी शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 3.12%, एससीएल टेक 1.48%, इंफोसिस 1.45% और नतीजों के बाद विप्रो 1.19% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक 2.25%, जेएस डब्लू स्टील 1.21%, एनटीपीसी 1.10% और आईसीआईसीआई बैंक 0.94% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
बेहतर तिमाही अपडेट के कारण हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी सुला विनयार्ड्स 14.69% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुई। वहीं बेहतर तिमाही नतीजे के कारण जस्ट डायल का शेयर भी 10% चढ़ कर बंद हुआ। सरकारी बैंकों के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। यूको बैंक 8.32%, इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) 7.15%, यूनियन बैंक 5.33% और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 4.89% तक चढ़ कर बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में पोनी शुगर (Erode) 7.50%, टालब्रोस ऑटो 8.53% और कमजोर नतीजों के कारण एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 4.80% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज मेटल शेयरों की चमक फीकी पड़ती दिखी और शेयरों में बिकवाली देखी गई। जेएसपीएल (JSPL) 3.36%, एनएमडीसी (NMDC) 2.71%, मॉयल (MOIL) 1.74% और हिंदुस्तान जिंक 1.52% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
कोटक सिक्योरिटीज की ओर से डाउनग्रेड की रेटिंग के बाद पीवीआर (PVR) 3.99% और आयनॉक्स लीजर 4.12% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में आज बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें वरुण बेवरेजेज 6.30%, त्रिवेणी टर्बाइन 6.70%, एचईजी (HEG) 4.57% और जीएसपीएल (GSPL) 2.96% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में एफएसीटी (FACT) 5%, गॉडफ्रे फिलिप 4.51%, नायका 4.98% और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड 3.97% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 16 जनवरी, 2022)
Add comment