वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। कल अमेरिकी बाजार बंद रहे। चौथी तिमाही में चीन का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 2.9% जबकि 2022 में चीन का सकल घरेलू उत्पाद 3% रहा। दो दिनों की गिरावट के बाद जापान के बाजार में अच्छी वापसी देखने को मिली।
आज से 2 दिवसीय बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी बैठक शुरू हुई। यूरोप में 0.25% तक की हल्की तेजी देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजारों की सुस्त शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालाकि बाद में बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 60,072 का निचला स्तर जबकि 60,704 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,887 का निचला स्तर जबकि 18,072 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,861 का निचला स्तर जबकि 42,384 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.94% या 563 अंक चढ़ कर 60,656 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.89% या 158 अंक चढ़ कर 18,053 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.16% या 67 अंक चढ़ कर 42,235 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टूब्रो (L&T) 3.55%, एचयूएल (HUL) 2.71%, एचडीएफसी (HDFC) 1.77% और एचसीएल टेक 1.59% तक चढ़ कर बंद हुए। लार्सन ऐंड टूब्रो आज अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एसबीआई (SBI) 1.67%, बजाज फिनसर्व 0.79%, इंडसइंड बैंक 0.72% और विप्रो 0.56% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
सबसे ज्यादा फोकस में रहने वाले शेयरों में न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर 15.02%, आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस 8.96%, स्पेश्यालिटी रेस्टोरेंट 9.95% और मिंडा कॉर्प 6.52% तक चढ़ कर बंद हुए। गिरने वाले शेयरों में केसोराम इंडस्ट्रीज 7.72% और नायका 4.96% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों में मैक्रोटेक डेवलपर्स 5.81%, स्टरलाइट टेक 5.18%, एफएसीटी (FACT) 5% और एनएचपीसी (NHPC) 4.20% तक के उछाल के साथ बंद हुए। आज गिरने वाले शेयरों में न्यू एज कंपनियां शामिल रहीं। पेटीएम 4.96% और जोमैटो 4.84% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा प्रोविजनिंग में बढ़ोतरी के कारण बैंक ऑफ इंडिया 4.55% और पीएनबी हाउसिंग 3.99% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 17 जनवरी, 2022)
Add comment