वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में 4 दिनों की तेजी पर विराम लग गया है। सोमवार को 325 अंकों की तेजी के बाद कल डाओ जोंस 200 अंक फिसलकर बंद हुआ। नैस्डैक पर पिछले 2 दिनों से गिरावट देखी जा रही है। नैस्डैक में 0.5% की कमजोरी देखी गई।
सुस्त आर्थिक आंकड़ों से बाजार के मूड पर असर देखा गया। रोजगार के नए मौके 2 साल में पहली बार 1 करोड़ के नीचे आने से बाजार का मूड बिगड़ा। यूरोप में मिला जुला कारोबार देखा गया। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में खरीदारी देखने को मिली। छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। कंपनियों के तिमाही अपडेट से भी बाजार को सहारा मिला। रुपए में आज बड़ा सुधार देखने को मिला।
सेंसेक्स ने 59,094 का निचला स्तर छुआ वहीं 59,747 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 17,403 का निचला स्तर जबकि 17,570 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,802 का निचला स्तर तो 41.071 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.99% या 583 अंक चढ़ कर 59,689 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.91% या 159 अंक चढ़ कर 17,557 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.46% या 186 अंक चढ़ कर 40,999 पर बंद हुआ।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एलऐंडटी (L&T) 4.10%, एचडीएफसी (HDFC) 2.97%, आईटीसी (ITC) 2.08% और एचयूएल (HUL) 1.98% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। एलऐंडटी (L&T) को आज एक मेगा ऑर्डर मिला है जो 7000 करोड़ रुपए से अधिक का है, इस वजह से शेयर में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 2.18%, अदाणी एंटरप्राइजेज 1.02%, एमऐंडएम (M&M) 1.27% और एनटीपीसी (NTPC) 0.93% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
एसएमएल (SML) इसूजू में 6.68% की तेजी रही जिसकी वजह प्रोमोटर्स की ओर से खरीदारी रही। वहीं एचडीएफसी (HDFC) बैंक की ओर से तिमाही अपडेट के कारण तेजी देखने को मिली और शेयर 2.67% की मजबूती देखने को मिली। वहीं एनबीसीसी (NBCC) के शेयर में ऑर्डर के दम पर तेजी दिखी और 3.51% चढ़ कर बंद हुआ। आज के कारोबार में गिरावट वाले शेयरों में फेडरल बैंक और आरबीएल (RBL) बैंक रहे जिसमें क्रमश: 3.3.% और 2.70% की कमजोरी देखी गई। तिमाही अपडेट का असर शेयरों पर दिखा। वहीं नॉर्थ-अमेरिका क्लास-8 ट्रक की बिक्री में गिरावट के कारण भारत फोर्ज के शेयर में करीब 1.99% की कमजोरी देखी गई। तेजी वाले शेयरों में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प 8.97%, नायका 8.77%, एल्गी इक्विपमेंट्स 7.55% और कोफोर्ज 5.92% की तेजी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में जिन शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली उसमें अदाणी ट्रांसमिशन 5%, एससीआई (SCI) 5%, कैपरी ग्लोबल 4.5% और अशोक लेलैंड 4.33% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 5 अप्रैल, 2023)
Add comment