महावीर जयंति के अवकाश के बाद खुल रहे भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (05 अप्रैल) को सुस्ती के साथ कारोबार की शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर निफ्टी में सुबह 8.15 बजे के आसपास 57 अंकों की नरमी नजर आ रही है और यह 0.32% की सुस्ती के साथ 17,519 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है। दुनियाभर के बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है।
इससे पहले सोमवार (03 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले थे, मगर जल्दी ही बिकवाली के दबाव में टूटते नजर आये। पूरे दिन शेयर बाजार में तेजी-नरमी का दौर चलता रहा और शाम को कारोबार समाप्ति के समय तक बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई के निफ्टी ने 38.30 अंक जोड़े और यह 0.22% की तेजी के साथ 17,398.05 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 114.92 अंकों की उछाल के साथ 0.19% बढ़त बनाकर 59,106.44 के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों की बात करें तो यहाँ आज सभी प्रमुख बाजार में मिलाजुला रुख नजर आ रहा है। जापान के निक्केई में जहाँ 369.53 अंको की नरमी है और यह 1.32% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग में भी आज कारोबार नहीं हो रहा है और यहाँ के बाजार मंगलवार को 134.59 अंकों की सुस्ती के साथ 0.66% टूट कर बंद हुए थे। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में 6.87 अंकों की तेजी दिखाई दे रही है और यह 0.28% की बढ़ के साथ कारोबार कर रहा है। शंघाई कंपोजिट 16.16 अंक जोड़कर 0.49% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
यूरोपीय बाजार अभी खुले नहीं हैं और यहाँ मंगलवार (04 अप्रैल) को कारोबार में मिलाजुला रुख दर्ज किया गया था। लंदन का एफटीएसई 100 (FTSE 100) 38.48 अंक की नरमी के साथ 0.50% फिसल कर बंद हुआ। पेरिस के बेंचमार्क इंडेक्स कैक 40 (CAC 40) में 0.01% की सुस्ती आयी और यह 7,344.96 के स्तर पर बंद हुआ। फ्रैंकफर्ट के डैक्स 30 (DAX30) में 0.14% की तेजी दर्ज की गयी और यह 22.55 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ।
अमेरिका के प्रमुख बाजार मंगलवार (04 अप्रैल) को गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोंस में 198.77 अंक की नरमी आयी और यह 0.59% की सुस्ती के साथ 33,402.38 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 0.52% की सुस्ती देखी गयी और यह 63.13 अंक के नुकसान के साथ 12,126.33 के स्तर पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 23.91 अंक या 0.58% की गिरावट के साथ 4,100.60 के स्तर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2023)
Add comment