वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी डाओ जोंस में 290 अंकों की गिरावट देखी गई। डाओ जोंस ने इस साल की सारी बढ़त गंवाई। पिछले चार दिनों में डाओ जोंस में 1000 अंकों की गिरावट देखी गई।
बाजार के कारोबार पर बैंकिंग संकट का असर देखने को मिला।
यूरोप के बाजारों में 0.5-1 फीसदी तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने दरों में 0.25% की बढ़ोतरी की। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। निफ्टी बैंक में गिरावट की बड़ी वजह MSCI एडजस्टमेंट फैक्टर में बदलाव से एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में भारी गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स ने 61,002 का निचला स्तर छुआ वहीं 61,585 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,055 का निचला स्तर जबकि 18,217 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,582 का निचला स्तर तो 43,588 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.13% या 695 अंक गिर कर 61,749 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.02% या 187 अंक गिर कर 18,069 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 2.34% या 1024 अंक गिर कर 42,661 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाइटन 2.34%, अल्ट्राटेक 1.69%, नेस्ले 1.50% और मारुति सुजुकी 1.68% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक 5.91%, एचडीएफसी 5.58%, इंडसइंड बैंक 5.40% और हिंडाल्को 2.53% तक गिर कर बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में बैंकिंग शेयर रहे। कमजोर नतीजों से फेडरल बैंक का शेयर 8.36% गिर कर बंद हुआ। वहीं जम्मू-कश्मीर बैंक 4.03%, पंजाब ऐंड सिंध बैंक 5.27% और आरबीएल बैंक 4.12% नुकसान के साथ बंद हुआ। मेटल शेयरों की चमक भी आज फीकी दिखी। सेल (SAIL) 3.50%, नाल्को (NALCO), हिन्दुस्तान कॉपर 2.74% और एनएमडीसी (NMDC) 2.70% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।कमजोर बाजार में भी कुछ चुनिंदा शेयरों में खरीदारी दिखी। रेस्टोरेंट ब्रांड एशिया 9.32%, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) 9.55%, आईटीआई (ITI) 8.64% और हिताची एनर्जी 7.60% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD, CEO) के शेयर जब्त करने के बाद शेयर में 11.49% तक का भारी नुकसान देखने को मिला। वहीं एसिल्या सॉल्यूशन 10.48%, FACT (द फर्टिलाइजर ऐंड ट्रावणकोर लिमिटेड) 7.75% और बीएचईएल (BHEL) 6.16% तक गिर कर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 5 मई, 2023)
Add comment