भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (05 मई) को कारोबार की धीमी शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर निफ्टी में सुबह 8.15 बजे के आसपास 32.5 अंकों की गिरावट नजर आ रही है और यह 0.18% की सुस्ती के साथ 18,252.5 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।
इससे पहले गुरुवार (04 मई) को प्री ओपनिंग में भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत देखने को मिली थी। लाल निशान में कारोबार की शुरुआत करने के बाद बाजार में अच्छी खरीदारी आयी और सधी हुयी चाल से चलते हुए अच्छी बढ़त बनाने में कामयाब रहे। बैंकिंग और एनबीएफसी कंपनियों के शानदार तिमाही और सालाना नतीजों की बदौलत कल के कारोबार में तकरीबन एक फीसदी की बढ़त देखने को मिली। शाम को एनएसई के निफ्टी में 165.95 अंकों की उछाल आयी और यह 0.92% की बढ़त के साथ 18,255.80 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के सेंसेक्स ने 555.95 अंक जोड़े और यह 0.91% की तेजी के साथ 61,749.25 के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों की बात करें तो आज प्रमुख बाजार में मिलाजुला रुख नजर आ रहा है। जापान में 3 मई से लगातार बाजार बंद होने की वजह से निक्केई में कारोबार नहीं हो रहा है। हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग में आज 75.34 अंकों की बढ़त है और यह 0.38% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में आज छुट्टी के चलते बाजार बंद थे और कारोबार नहीं हुआ है। शंघाई कंपोजिट में आज 23.11 अंकों की नरमी नजर आ रही है और यह 0.69% सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है।
यूरोपीय बाजार में गुरुवार (04 मई) को कारोबार में गिरावट देखने को मिली थी। लंदन के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में 85.73 अंकों की नरमी आयी और यह 1.11% की सुस्ती के साथ बंद हुआ। पेरिस के बेंचमार्क इंडेक्स कैक 40 (CAC 40) में 0.86% का नुकसान दिखा और यह 7,340.77 के स्तर पर बंद हुआ। फ्रैंकफर्ट के डैक्स 30 (DAX30) में 0.51% लुढ़क गया और 80.82 अंक टूट कर बंद हुआ।
अमेरिका के प्रमुख बाजार में गुरुवार (04 मई) को बैंकिंग संकट के चपेट में एक और बैंक पैकवेस्ट बैंकॉर्प के आने की खबरों के बीच गिरावट देखने को मिली। डॉव जोंस में जहाँ 286.50 अंक की सुस्ती रही और यह 0.86% टूट कर 33,127.74 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में भी 0.49% की नरमी देखने को मिली और यह 58.93 अंक फिसल कर 11,966.40 के स्तर पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 में भी 29.53 अंक या 0.72% की सुस्ती देखने को मिली और यह 4,061.22 के स्तर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 05 मई 2023)
Add comment