भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (14 जून) को भी तेजी में कारोबार की शुरुआत करने के संकेत मिल रहे हैं। सिंगापुर निफ्टी में सुबह 8.20 बजे के आसपास 50.5 अंकों की तेजी नजर आ रही है और यह 0.27% जोड़ कर 18835.5 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।
इससे पहले मंगलवार (13 जून) को भारतीय शेयर बाजार में धीमी शुरुआत देखने को मिली थी। हालाँकि जल्द ही खरीदारी आने से कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली और बाजार तेजी के दायरे में आ गये। उपभोक्ता महँगाई और औद्योगिक उत्पादन के आँकड़ों से बाजार में काफी मजबूती देखने को मिली और शाम तक आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त बना कर बाजार बंद हुए। एनएसई के निफ्टी में 114.65 अंकों की तेजी आयी और यह 0.62% की उछाल के साथ 18,716.15 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के सेंसेक्स में 418.45 अंक की बढ़त आयी और यह 0.67% जोड़ कर 63,143.16 के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों की बात करें तो यहाँ आज सभी प्रमुख बाजार में मिलाजुला रुख नजर नजर आ रहा है। जापान के निक्केई में जहाँ 288.78 अंक या 0.87% की उछाल नजर आ रही है और यह 33,307.43 के स्तर पर है। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग में 58.72 अंकों की नरमी है और यह 0.30% की सुस्ती के साथ 19462.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में 7.75 अंकों की नरमी है और यह 0.29% की सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है। शंघाई कंपोजिट में 1.00 अंकों की तेजी है और यह 0.03% टूट कर कारोबार कर रहा है।
यूरोपीय बाजार मंगलवार (13 जून) को बढ़त के साथ कारोबार करते हुए बंद हुए थे। लंदन के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में 24.09 अंकों की तेजी आयी और यह 0.32% जोड़ कर बंद हुआ। पेरिस के बेंचमार्क इंडेक्स कैक 40 (CAC 40) में 0.55% की तेजी दिखी और यह 7,290.80 के स्तर पर बंद हुआ। फ्रैंकफर्ट के डैक्स 30 (DAX30) में 0.82% की बढ़त दर्ज की गयी और यह 132.81 अंक जोड़ कर बंद हुआ।
अमेरिका के प्रमुख बाजार में मंगलवार (13 जून) को कारोबार में तेजी का रुख दर्ज किया गया था। डॉव जोंस में 145.79 अंक की बढ़त दिखी और यह 0.43% जोड़ कर 34,212.12 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में सर्वाधिक 0.83% की उछाल दर्ज की गयी और यह 111.40 अंक जोड़ कर 13,573.32 के स्तर पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 में 30.08 अंक या 0.69% की तेजी दिखी और यह 4,369.01 के स्तर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 14 जून 2023)
Add comment