भारतीय शेयर बाजार बूधवार (05 जुलाई) को सतर्क चाल से हरे निशान में कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.10 बजे के आसपास 11 अंकों की तेजी नजर आ रही है और यह 0.06% की उछाल के साथ 19,504.5 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।
इससे पहले मंगलवार (04 जुलाई) को भारतीय शेयर बाजार प्रीओपनिंग में अच्छी तेजी के साथ शुरूआत की थी। मगर 10 बजे के आसपास बाजार बिकवाली के दबाव में फिसलते हुए लाल निशान में पहुँच गये थे। हालाँकि खरीदारी लौटने से बाजार जल्द ही संभल गये और फिर पूरा दिन हरे निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए। एनएसई के निफ्टी ने 66.45 अंक जोड़े और यह 0.34% की तेजी के साथ 19,389 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 274 अंक की उछाल के साथ 65,479.05 के स्तर पर पहुँच गया और 0.42% की तेजी के साथ बंद हुआ।
एशियाई बाजारों की बात करें तो आज प्रमुख बाजार में गिरावट का रुख दिखाई दे रहा है। जापान के निक्केई में 119.52 अंकों का नुकसान नजर आ रहा है और यह 0.36% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग में 205.19 अंकों की सुस्ती है और यह 1.06% की नरमी के साथ कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में आज 10.85 अंकों की नरमी है और यह 0.42% जोड़कर कारोबार कर रहा है। शंघाई कंपोजिट में 12.27 अंकों का नुकसान नजर आ रहा है और यह 0.38% टूट कर कारोबार कर रहा है।
यूरोपीय बाजार में मंगलवार (04 जुलाई) को कारोबार में नरमी दर्ज की गयी थी। लंदन के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में जहाँ 7.54 अंकों की गिरावट आयी और यह 0.10% के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं, पेरिस का बेंचमार्क इंडेक्स कैक 40 (CAC 40) 0.23% की नरमी के साथ 7,369.93 के स्तर पर बंद हुआ। फ्रैंकफर्ट के डैक्स 30 (DAX30) में 0.26% का मामूली नुकसान रहा और यह 41.87 अंक फिसल कर बंद हुआ।
अमेरिका के प्रमुख बाजार मंगलवार (04 जुलाई) को बंद रहे और यहाँ करोबार नहीं हुआ।
(शेयर मंथन, 05 जुलाई 2023)
Add comment