शेयर मंथन में खोजें

सितंबर सीरीज की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 556, निफ्टी 181 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्ती के संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस की 4 दिनों की तेजी पर विराम लगता दिखा। डाओ जोंस 170 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक पर हल्की बढ़त देखने को मिली।

 मिलेजुले आर्थिक आंकड़ों के दम पर बाजार में कारोबार हुआ। आज अगस्त महीने के नौकरी के आंकड़े आएंगे। अगस्त में डाओ जोंस में 2.4% की गिरावट रही, वहीं नैस्डैक में 2.2% की कमजोरी रही। यूरोप में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 64,818 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,473 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,256 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,458 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,831 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,568 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.86% या 556 अंक चढ़ कर 65,387 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.94% या 181 अंक चढ़ कर 19,435 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.02% या 447 अंक चढ़ कर 44,436 पर बंद हुआ। सितंबर सीरीज की शानदार शुरुआत हुई।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) 4.70%, मारुति सुजुकी 3.40%, ओएनजीसी (ONGC) 4.40% और जेएस डब्लू स्टील 3.40% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 1%, डॉ रेड्डीज 0.50%, एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 0.50% और सन फार्मा 0.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में रेलटेल कॉरपोरेशन रहा जिसमें 14% तक की तेजी देखी गई। वहीं भेल (BHEL) में तेजी का सिलसिला जारी है। शेयर 12.50% तक की
मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं एमटीएआर (MTAR) टेक ने आज रिकॉर्ड स्तर छुआ और 11% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा टोरेंट फार्मा में 3.06% की कमजोरी देखी गई। आज के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों में पोकरणा 16%, रॉसेल इंडिया 15.60%, जीएमआर (GMR) पावर 14% और डीसीएम (DCM) श्रीराम 11% की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं गिरावट वाले शेयरों में मैनकाइंड फार्मा 6%, एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) 3.60%, मैक्स हेल्थ 2.70% और कल्याण ज्वैलर्स 2.55% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 01 सितंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"