भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (01 सितंबर) को नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के आसार नजर आ रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.10 बजे के आसपास 40 अंकों की गिरावट नजर आ रही है और यह 0.21% फिसल कर 19,389 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।
इससे पहले गुरुवार (31 अगस्त) को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले थे, मगर ज्यादा देर हरे निशान में नहीं रह सके और बिकवाली के दबाव में टूट गये। बाजार शुरुआती घंटे के कारोबार में ही फिसल गये, हालाँकि जल्द ही खरीदारी आने से बाजार संभले और हरे निशान में वापसी की। कल के सत्र में खरीदार ज्यादा समय तक बाजार पर हावी नहीं रह पाये और बिकवाली के दबाव में तकरीबन आधा फीसदी के नुकसान के साथ बंद हो गये। सत्र समाप्ति पर एनएसई के निफ्टी में 93.65 अंकों की नरमी दर्ज की गयी और यह 0.48% की सुस्ती के साथ 19,253.80 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के सेंसेक्स में 255.84 अंक का नुकसान देखने को मिला और यह 64,831.41 के स्तर पर पहुँच गया, इसमें 0.38% की सुस्ती दर्ज की गयी।
एशियाई बाजारों की बात करें तो आज सभी प्रमुख बाजार में मिलाजुला रुख के साथ कारोबार होता दिखाई दे रहा है। जापान के निक्केई में 201.46 अंकों की उछाल दिखाई दे रही है और यह 0.61% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग भी आज 100.80 अंक टूट कर 0.55% की सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में आज 1.58 अंकों की नरमी है और यह 0.6% की सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है। शंघाई कंपोजिट में 13.09 अंकों उछाल है और यह 0.42% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
सभी प्रमुख यूरोपीय बाजार गुरुवार (31 अगस्त) को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। लंदन के एफटीएसई 100 (FTSE 100) में 34.54 अंकों की सुस्ती दर्ज की गयी थी और यह 0.46% की नरमी के साथ बंद हुआ था। पेरिस के बेंचमार्क इंडेक्स कैक 40 (CAC 40) में 0.65% की सुस्ती देखी गयी और यह 7,316.70 के स्तर पर बंद हुआ। फ्रैंकफर्ट का डैक्स 30 (DAX30) भी 0.35% की तेजी के साथ 15947.08 के स्तर पर आ गया और 55.15 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
अमेरिका के प्रमुख बाजार में भी गुरुवार (31 अगस्त) को मिलजुला कारोबार देखने को मिला। डॉव जोंस में जहाँ 168.33 अंक का नुकसान देखने को मिला और यह 0.48% की नरमी के साथ 34,721.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट में 0.11% या 15.66 अंक की बढ़त देखने को मिली और यह 14,034.97 के स्तर पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 भी 7.21 अंक या 0.16% की नरमी के साथ 4,507.66 के स्तर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 01 सितंबर 2023)
Add comment