वैश्विक बाजार से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। मंगलवार को 65 अंकों की हल्की बढ़त के बाद कल डाओ जोंस में 45 अंकों की गिरावट देखी गई।
कल 400 अंकों के दायरे में कारोबार देखने को मिला। नैस्डैक पर 1.1% की गिरावट देखी गई। महंगाई दर के गिरने में देरी होने से फेड चेयरमैन में दरों में कटौती पर देरी होने के संकेत दिए। यूरोप में हल्की बढ़त देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की 50 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले। शुरुआती घंटों में बाजार में भारी उठा-पटक देखने को मिला। कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में बाजार में अचानक तेज गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 22,000 के नीचे फिसला। 26 मार्च के बाद निफ्टी 22,000 के नीचे फिसला। वहीं बैंक निफ्टी भी 47,000 के नीचे फिसला।
सेंसेक्स ने 72,365 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,473 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,962 का निचला स्तर तो 22,326 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,982 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,830 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.62% या 455 अंक गिर कर 72,489 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.69% या 152 अंक गिर कर 21,996 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.87% या 415 अंक गिर कर 47,069 पर बंद हुआ। आखिरी घंटों में बाजार में मामूली सुधार देखने को मिला।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 3.80%, नेस्ले 3.70%, टाइटन 3.20% और ओएनजीसी (ONGC) 3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 4%, पावर ग्रिड 2.30%, नतीजों से पहले बजाज ऑटो का शेयर 1.20% और हिन्डाल्को में 0.80% की बढ़त देखी गई। वहीं आज के शेयरों में नतीजों से पहले मास्टेक में 9.30% की तेजी देखी गई। वहीं ऑर्डर के दम पर तालब्रोस ऑटो में 5% की बढ़त देखने को मिली। स्टरलाइट टेक के शेयर में 9.2% और मैक्स हेल्थकेयर में 5.6% तक की कमजोरी देखने को मिली।
जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें अच्छे नतीजों से जस्ट डायल में 13% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं सोलारा एक्टिव फार्मा में 12.30% तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं स्टर्लिंग टूल्स में भी 10.55% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। इसके अलावा 360 ONE WAM में 6% की बढ़त देखने को मिली। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें SPARC यानी स्पार्क में 5% की कमजोरी देखी गई। वहीं पूर्वांकरा में 5% तक का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज 5% और महानगर गैस लिमिटेड में 4.30% तक की कमजोरी रही।
(शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2024)
Add comment