वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। कल अमेरिकी बाजार में कारोबार बंद था। यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा।
गिफ्ट निफ्टी की करीब 50 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।
सेंसेक्स ने 75,083 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 75,585 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,858 का निचला स्तर तो 22,998 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.29% या 220 अंक गिर कर 75,170 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.19% या 44 अंक गिर कर 22,888 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 49,043 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 49,511 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.28% या 139 अंक गिर कर 49,142 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 144 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी मिडकैप में करीब 466 अंकों की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 110 अंक फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 400 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से 400 अंक फिसलकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब रहा जिसमें 3.30%, एसबीआई लाइफ 2.85%, एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 2.50% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.1% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स 2.20%,पावर ग्रिड 1.62%, कोल इंडिया 1.45% और बीपीसीएल (BPCL) 1.40% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में 3M रहा जिसमें दमदार नतीजों से शेयर में 10% का बड़ा उछाल देखने को मिला। पतंजलि फूड्स के शेयर में 3.5% का उछाल देखने को मिला। यूनाइटेड स्पिरिट्स के कॉनकॉल में बेहतर गाइडेंस और कमेंट्री से शेयर 2.60% तक भागा। वहीं एलआईसी (LIC) का शेयर 2% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें गोकुल एग्रो रहा जिसमें 13% तक की शानदार बढ़त दिखी। वहीं हैटसन एग्रो भी 11.4% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। जीएसके (GSK) फार्मा में 5.50% तक की बढ़त दिखी। जुबिलेंट इंडस्ट्रीज में 5% तक की मजबूती रही। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें आयनॉक्स विंड रहा जिसमें ब्लॉक डील से 10% तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोम डिस्टिलरीज 7%, एल्गी इक्विपमेंट्स 6% और भारत डायनामिक्स 6% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 28 मई 2024)
Add comment