वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। मिलेजुले कारोबार के बीच अमेरिकी बाजार ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया। S&P 500 और नैस्डैक ने नया रिकॉर्ड बनाया। सीमित दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 25 अंक फिसलकर बंद हुआ।
आज अमेरिकी बाजारों में छुट्टी है। यूरोप के बाजारों में 1% तक की तेजी रही। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार परभारतीय बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुले। निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी ने भी बाजार खुलते ही रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप ने भी नया रिकॉर्ड स्तर छुआ।
सेंसेक्स ने 79,986 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 80,392 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,281 का निचला स्तर तो 24,401 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.08% या 63 अंक चढ़ कर 80,049 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.06% या 15 अंक चढ़ कर 24,286 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 52,816 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 53,358 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.03% या 14 अंक चढ़ कर 53,104 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 92 अंक उछलकर रिकॉर्ड स्तर को छुआ, वहीं निफ्टी मिडकैप में करीब 325 अंकों की तेजी देखने को मिली।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में रहा जिसमें एचसीएल टेक रहा जिसमें 3% तक की तेजी दिखी। वहीं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 2.60%, टाटा मोटर्स 2% और सन फार्मा 1.65% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक (HDFC) बैंक जिसमें 2.40% तक की कमजोरी देखी गई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस का शेयर 2.1% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं विप्रो 1.50% और अदाणी एंटरप्राइजेज 1.50% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में मझगांव डॉक रहा जिसमें 19.65% तक का बड़ा उछाल देखा गया। वहीं एनबीसीसी (NBCC) में 10% तक का उछाल दिखा। इसके अलावा यूरोपियन यूनियन की ओर से चीन की इलेक्ट्रिक कारों पर टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में 2.25% तक की मजबूती दिखी। वहीं आईटीडी सीमेंटेशन का शेयर 15% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें होम फर्स्ट फाइनेंस रहा जिसमें 5.20% की गिरावट देखने को मिली। वहीं प्रीसिजन वायर 5%, डी-लिंक 4.5% और जीएम ब्रुवरीज 3.8% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें होनासा कंज्यूमर रहा जिसमें 12%, एस्ट्राजेनेका फार्मा 12%,कोचीन शिपयार्ड 10% और ल्यूपिन 8.25% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 4 जुलाई 2024)
Add comment