वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। शुक्रवार का दिन अमेरिकी बाजारों के लिए अच्छा साबित हुआ। डाओ जोंस 70 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। आईटी शेयरों में दमदार खरीदारी से नैस्डैक 0.9% उछलकर नई ऊंचाई पर बंद हुआ।
एसऐंडपी 500 (S&P) भी नई ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब हुआ। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार सुस्ती के साथ खुले। बाद के कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालाकि बाजार बंद होने तक सेंसेक्स निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स ने 79,732 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 80,067 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,240 का निचला स्तर तो 24,344 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.05% या 36 अंक गिर कर 79,960 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.01% या 3 अंक गिर कर 24,320 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 52,247 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 52,711 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.45% या 234 अंक गिर कर 52,426 पर बंद हुआ। बैंकों के तिमाही अपडेट अच्छे नहीं आने के कारण ही बैंक निफ्टी पर दबाव देखने को मिला। निफ्टी स्मॉलकैप 148 अंक उछलकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप में करीब 100 अंकों की तेजी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तर से करीब 80 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 230 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज लैबोरेट्रीज रहा जिसमें 3.6% तक की कमजोरी देखी गई। इसके अलावा टाइटन का शेयर कमजोर तिमाही अपडेट के कारण 3.5% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं बीपीसीएल (BPCL) 2.1% और श्रीराम फाइनेंस 2% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) रहा जिसमें 3.6% तक की तेजी दिखी। वहीं एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 2.2%, आईटीसी (ITC) 2.14% और एचयूएल (HUL) 1.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
तिमाही कारोबारी अपडेट के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें जम्मू-कश्मीर बैंक रहा जिसमें 5.2%, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 4.5%, बैंक ऑफ बड़ौदा 4.1% और इंडियन बैंक 2.1% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में एफएमसीजी (FMCG) शेयर फोकस में रहे। मैरिको 4%, डाबर 2.7%, इमामी 3.4%, गोदरेज कंज्यूमर 3.6% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
इसके अलावा रेलवे शेयरों में भी जमकर खरीदारी देखने को मिली। रेल विकास निगम लिमिटेड 14.5%, आईआरएफसी (IRFC) 6.8%, इरकॉन इंटरनेशनल 5.5% और टेक्समैको रेल 3.4% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं फर्टिलाइजर शेयरों में भी आज बढ़िया खरीदारी रही। आरसीएफ (RCF) 12.6%, एनएफएल (NFL) 10.9%, एफएसीटी (FACT) 10% और जीएसएफसी (GSFC) 5.9% तक की शानदार मजबूती के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 8 जुलाई 2024)
Add comment