वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजा में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। डाओ जोंस ऊपरी स्तर से करीब 375 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ।
वहीं नैस्डैक और एसऐंडपी 500 पर भी दबाव देखने को मिला। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया कि वह आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। बाइडेन ने अपना समर्थन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को दिया है। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार कमजोरी के साथ खुले। बाद के कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालाकि कारोबार के आखिर में निफ्टी और सेंसेक्स निचले स्तर से सुधार के साथ लगभग सपाट बंद हुए।
सेंसेक्स ने 80,100 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 80,801 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,362 का निचला स्तर तो 24,595 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.13% या 102 अंक गिर कर 80,502 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.09% या 21 अंक गिर कर 24,509 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,874 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 52,427 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.03% या 15 अंक चढ़ कर 52,280 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 150 अंकों के सुधार के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से 400 अंकों का सुधार हुआ। निफ्टी बैंक भी निचले स्तर से करीब 400 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) रहा जिसमें 2.22% तक की तेजी देखी गई। वहीं अच्छे नतीजों से एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 2.16%, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.41% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.58% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में विप्रो रहा जिसमें कमजोर नतीजों से 9.31% का भारी नुकसान देखने को मिला। वहीं कमजोर नतीजों का असर रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भी दिखा और शेयर 3.42% तक के गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक 3.25% और आईटीसी (ITC) का शेयर 1.74% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
जिन शेयरों में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला उसमें अपार इंडस्ट्रीज रहा जो 1.65% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं मझगांव डॉक 3.75%, सीमेंस 2.24%, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) 4.27% तक चढ़ कर बंद हुआ।
आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें इंडियन होटल्स रहा जिसमें अच्छे नतीजों से 7.28% का उछाल दिखा, वहीं क्यूआईपी (QIP) के जरिए वेदांता ने 8500 करोड़ रुपये की रकम जुटाई जिसका असर शेयर पर दिखा और 2.34% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं गार्डेन रिच शिपबिल्डर्स 5% और एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग 3.08% तक चढ़ कर बंद हुआ। मिडकैप के जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें FACT 6.36%, पीआई इंडस्ट्रीज 5.18%, पीबी फिनटेक 3.32% और दमदार नतीजों से ओबेरॉय रियल्टी 4.40% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं जिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें डालमिया भारत 2.51%, ऑयल इंडिया 2.56%, बीएसई (BSE) 2.61% और मैक्रोटेक डेवलपर्स 1.29% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 22 जुलाई 2024)
Add comment