विजय एल भंबवानी, सीईओ, बीएसपीएल इंडिया : कल बाजार में आयी वापस उछाल हमारी उम्मीदों के मुताबिक ही थी, लेकिन खरीदारी हल्की ही रही।
बाजार ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं सका और अंत में दिन भर के दायरे के निचले छोर पर ही रहा। आज निफ्टी को ऊपर 5450 पर बाधा मिलने की संभावना है, जबकि नीचे इसे 5350 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। इन स्तरों को पार करने पर बाजार में ज्यादा बड़ी चाल दिख सकती है। आज निफ्टी 5420 के ऊपर रहने पर इसमें मजबूती दिखेगी, जबकि 5400 के नीचे यह कमजोर रहेगा। आज बाजार की दिशा समझने के लिए कारोबारी इन स्तरों का ध्यान रखें।
निफ्टी के दैनिक चार्ट पर एक छोटा बियर कैंडल बना है। यह कैंडल पिछले दिन के दायरे के भीतर ही है और पश्चिमी पद्धति के डॉव चार्ट के मुताबिक यह एक इनसाइड पैटर्न बना रहा है। कल एक वापस उछाल आयी, लेकिन उसके बाद इसे अच्छी खरीदारी का सहारा नहीं मिल पाया। बाजार में मजबूती के लिए यह जरूरी होगा कि मंगलवार को निफ्टी लगातार 5420 के ऊपर टिक सके। निफ्टी फ्यूचर इस स्तर के ऊपर किस हद तक टिक पाता है, इसी से दिशा तय होगी। (Vijay L. Bhambwani, CEO, BSPL India)
(शेयर मंथन, 08 फरवरी 2011)
Add comment