भारतीय शेयर बाजार आज सकारात्मक नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5950-6030 के बीच रह सकता है।
मेरा मानना है कि अगर निफ्टी 6030 के ऊपर बंद होता है, तो 6050 तक जा सकता है। निफ्टी को 5950 और 5930 के स्तरों पर मजबूत सहारा मिल रहा है।
मुझे आईटी और बैंक क्षेत्र मजबूत नजर आ रहे हैं। मेरी सलाह है कि निवेशक बैंक और आईटी की चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में छोटी अवधि के लिहाज से खरीदारी कर सकते हैं। विजय चोपड़ा, हेड (पार्टनर नेटवर्क्स), फुलर्टन सिक्योरिटीज (Vijay Chopra, Head - Partner Networks, Fullerton Securities)
(शेयर मंथन, 14 जनवरी 2013)
Add comment