नकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार आज कमजोर नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5580-5680 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि अभी बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रह सकता है। अगर निफ्टी 5620 के स्तर के नीचे जाता है, तो यह 5500 के स्तर तक जा सकता है। अभी निफ्टी को 5620 पर मजबूत सहारा मिल रहा है। कारोबारियों को सलाह है कि मौजूदा समय में सौदे करने में सावधानी बरतें। घरेलू बाजार में राजनीतिक अनिश्चतता को लेकर दबाव बन रहा है। तिमाही नतीजों का मौसम शुरू होने वाला है अब बाजार की नजर इस बात पर रहेगी कि कंपनियाँ अपने तिमाही नतीजों में इस कारोबारी साल के बारे में किस तरह के अनुमान सामने रखती हैं।
क्षेत्रों के लिहाज से दवा और एफएमसीजी ठीक नजर आ रहा है। अगर खास शेयर की बात करें, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज निवेश के लिहाज से अच्छा दिख रहा है। विजय चोपड़ा, हेड (पार्टनर नेटवर्क्स), फुलर्टन सिक्योरिटीज (Vijay Chopra, Head - Partner Networks, Fullerton Securities)
(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2013)
Add comment