विधानसभा चुनाव के नतीजों की खबर की वजह से भारतीय शेयर बाजार में अभी तेजी नजर आ रही है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 6320-6420 के बीच रह सकता है।
हालाँकि घरेलू बाजार में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी आ सकती है। मेरा कहना है कि आने वाले समय में निफ्टी को 6450-6480 पर बाधा का सामना करना पड़ेगा, जबकि निफ्टी को 5980 पर मजबूत सहारा मिलेगा।
क्षेत्रों के लिहाज से कैपिटल गुड्स और बैंक ठीक नजर आ रहे हैं। अगर खास शेयर की बात करें, तो छोटी अवधि के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में खरीदारी कर सकते हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली कर सकते हैं और नयी खरीदारी सौदे करने से बचने की रणनीति अभी ठीक रहेगी। विजय चोपड़ा, निवेश सलाहकार (Vijay Chopra, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2013)
Add comment