भारतीय शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव में रह सकता है और निफ्टी का दायरा 6640-6760 के बीच रहेगा।
मेरा कहना है कि आने वाले दो हफ्तों में निफ्टी का दायरा 6550-6850 के बीच रह सकता है। आज नीतिगत ब्याज दरों को लेकर आरबीआई क्या कदम उठाता है? इस पर बाजार की नजर लगी हुई है। मुझे नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम दिख रही है।
क्षेत्रों के लिहाज से सभी ठीक लग रहे हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में हर गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाशपूजा डॉट कॉम (Pradip Sureka, CEO, kailashpuja.com)
(शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2014)
Add comment