भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी का दायरा 5550-5650 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख रह सकता है। आगामी शुक्रवार को राजकोषीय घाटा का आँकड़ा आने वाला है। घरेलू बाजार की नजर अभी इस आँकडे पर लगी हुई है। इस हफ्ते जून वायदा सीरीज का निपटान है। मेरा मानना है कि जून निफ्टी का निपटान 5600-5700 के दायरे में होगा। निवेशकों को मेरी राय है कि मौजूदा दौर में चुनिंदा कंपनी के शेयरों में ही निवेश करें।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंकिंग, धातु और कैपिटल गुड्स ठीक लग रहे हैं, जबकि तेल-गैस में दबाव में दिख रहा है। मेरी सलाह है कि ऐक्सिस बैंक शेयर में मौजूदा भाव पर खरीदारी करें। इसमें घाटा का काटने का स्तर 1200 रुपये का रखें। इसका 1 हफ्ते का लक्ष्य 1280 रुपये का होगा। टाटा स्टील के शेयर को 260-270 के बीच में खरीद सकते हैं। इसका छह महीने की अवधि का लक्ष्य भाव 350 रुपये है। विवेक नेगी, निदेशक - रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेस (Vivek Negi, Director - Research & Training, Finethic Wealth Services)
(शेयर मंथन, 25 जून 2013)