भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5910-5930 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि अगर निफ्टी 5910 के ऊपर बंद होता है, तो यह 5990-6000 तक चढ़ सकता है। इसके विपरित यह 5910 के नीचे बंद होता है, तो यह 5850-5840 तक जा सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक मजबूत लग रहा है, जबकि अन्य सभी मिले-जुले दिख रहे हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, तो एसबीआई के शेयर में 5-6 दिनों की छोटी अवधि के लिहाज से खरीदारी की जा सकती है। एसबीआई के शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदें और लक्ष्य 2150 रुपये का रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 2010 रुपये का होगा। नेटवर्क18 के शेयर में भी मौजूदा स्तर पर खरीदारी करें। इसमें घाटा काटने का स्तर 34 रुपये और इसका 1-2 महीनों का लक्ष्य भाव 44 रुपये का होगा। निवेशकों को मेरी राय है कि मौजूदा स्तरों पर निवेश करने से बचें। क्रुणाल दायमा, एमडी, फर्स्ट स्टेप कैपिटल (Krunal Dayma, MD, First Step Capital)
(शेयर मंथन, 07 जून 2013)