भारतीय शेयर बाजार अभी मजबूत नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6275-6350 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि मौजूदा समय में निफ्टी को 6350 के स्तर पर कड़ी बाधा मिलेगी। अगर निफ्टी 6350 को पार करने के बाद कुछ दिनों तक इसके ऊपर टिका रहता है, तो यह 6500-6550 तक चढ़ सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से अगर निफ्टी 6350 के स्तर को पार कर लेता है, तो बैंक के शेयरों में निवेश किया जा सकता है। खास शेयरों की बात करें, तो यूनाइटेड फास्फोरस 200 रुपये का स्तर छू सकता है, तो यहाँ पर खरीदारी की सलाह है। इसमें 184 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें। अडानी पावर में भी निवेश करने की सलाह है, क्योंकि इसनें अभी तेजी में भाग नहीं लिया है। हालाँकि आज यहाँ पर ऊपर जाने के संकेत नजर आ रहे हैं। इसके शेयर में 40 रुपये का लक्ष्य रखें और घाटा काटने का स्तर 36 रुपये का रहेगा। मानस जायसवाल, तकनीकी विश्लेषक (Manas Jaiswal, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 05 मार्च 2014)