भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिख रहा है।
आने वाले समय में निफ्टी (Nifty) को 7400 पर मजबूत सहारा मिलेगा। मेरा कहना है कि घरेलू बाजार में बजट से पहले की तेजी आ चुकी है। अब बाजार की नजर बजट पर लग गयी है। मुझे बजट बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहने की संभावना दिख रही है। बजट में करों में कटौती का प्रावधान होने की संभावना कम दिख रही है।
क्षेत्रों के लिहाज से ऑटो और सीमेंट ठीक लग रहे हैं, जबकि एफएमसीजी में दबाव दिख रहा है। निवेशकों में मेरी सलाह है कि नया निवेश करने के लिए बजट का इंतजार करना ठीक रहेगा। बजट के बाद ही चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में नयी खरीदारी करें। अविरल गुप्ता, संस्थापक और निवेश रणनीतिकार, मिंट एडवाइजर्स (Aviral Gupta, Founder & Investment Strategist, Mynte Advisors)
(शेयर मंथन, 03 जुलाई 2014)