कवि कुमार, सीईओ, मल्टिपल एक्स कैपिटल
17 दिसंबर 2008: आज अगर बाजार में एक अच्छी तेजी दिखती है और निफ्टी 3-4% तक ऊपर जाता है, तो बेच कर मुनाफा लेना चाहिए। बाजार में यह तेजी करीब 2,600 के स्तर से शुरू हो कर 3,150 तक जाती है, तो मोटे तौर पर यह 30% की उछाल है। बाजार के ऐसे माहौल में अगर लोगों को इतना मुनाफा दिखेगा, तो क्या वे यह मुनाफा घर ले जाना नहीं चाहेंगे?
कम-से-कम मैं तो इस स्थिति में मुनाफावसूली ही करूँगा।
सत्यम कंप्यूटर ने मेटास के अधिग्रहणों का जो फैसला किया था, उसे मैं जनता का पैसा लूटने जैसा मानूँगा। आप जनता के पैसे से अपने ही परिवार की कंपनियाँ खरीद रहे थे। अगर वास्तव में वे अपनी कंपनी को नये क्षेत्र में ले जाने का ही इरादा रखते थे, तो उन्हें पहले निवेशकों की आपात बैठक बुला कर इसके लिए मंजूरी लेनी चाहिए थी। अगर आपको अपनी योजना पर इतना ही यकीन था तो आप निवेशकों के पास जाने से डर क्यों रहे थे? मैं तो इसे सीधे तौर पर कॉर्पोरेट धोखाधड़ी ही करार दूँगा।
Add comment