कवि कुमार, सीईओ, मल्टीपल एक्स कैपिटल
बाजार के बारे में इस समय कोई अनुमान लगाना बड़ा मुश्किल हो गया है। दो दिन पहले ही स्थिति ठीक लगने लगी थी। इन्फोसिस के बाद एचडीएफसी बैंक के भी नतीजे अच्छे रहे थे, लेकिन उसके बाद नॉर्टेल की खबर आ गयी। इस समय कब कैसी खबर सामने आ जायेगी, यह सोचना बड़ा कठिन है। लेकिन फिलहाल कुछ समय तक बाजार बेजान और दिशाहीन बना रह सकता है। अगले 3-4 महीनों तक निफ्टी का दायरा मुझे मोटे तौर पर 2,500-3,200 का दिख रहा है। इसके 2,500 से नीचे जाने की संभावना कम ही है।
टीसीएस के नतीजे मेरे हिसाब से काफी निराश करने वाले हैं। कंपनी का प्रदर्शन काफी सपाट जैसा रहा है और इसे इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। अगर इसी मुश्किल माहौल में इन्फोसिस बेहतर नतीजे दे सकती है, तो टीसीएस क्यों नहीं?
Add comment