मेरा कहना है कि अगले एक महीने से अधिक अवधि में घरेलू बाजार सीमित दायरे में रह सकता है। अभी रुपये की चाल पर बाजार की दिशा तय होगी। आगामी 17 जून को आररबीआई की बैठक होने वाली है। इस बैठक में आरबीआई नीतिगत ब्याज दरों को लेकर क्या कदम उठाता है? मुझे नीतिगत ब्याज दरों में बदलाव की संभावना कम नजर आ रही है। इसके अलावा मानसून की स्थिति से घरेलू बाजार की दिशा तय हो सकती है। अगर साल भर की अवधि की बात करें, तो आगामी लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद बाजार की स्पष्ट दिशा पता चलेगी।
क्षेत्रों के लिहाज से सीमेंट और पावर ठीक लग रहे हैं, जबकि ऑटो पर दबाव नजर आ रहा है। निवेशकों को मेरी सलाह है कि अगर निफ्टी 5750 के नीचे जाता है, तो लंबी अवधि के नजरिये से बैंकिंग, सीमेंट और पावर क्षेत्र के शेयरों में हर गिरावट पर खरीदारी करें। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 12 जून 2013)
Add comment