भारतीय शेयर बाजार अभी कुछ कमजोर नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5650-5700 के बीच रह सकता है।
मेरा मानना है कि बाजार में कुछ करेक्शन यानी नरमी आने की संभावना है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव पड़ेगा। निफ्टी को 5500 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी, जबकि इसे 5800 के स्तर पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। हालाँकि करीब 15 दिनों के बाद बाजार में तेजी आ सकती है। तिमाही नतीजों की खबरों का बाजार पर बहुत ज्यादा असर नहीं देखने को मिलेगा, क्योंकि कंपनियों के शेयरों के भावों में इसका असर पहले ही आ चुका है।
क्षेत्रों के लिहाज से एफएमसीजी और सीमेंट अच्छे दिख रहे हैं, जबकि ऑटो और बैंक कमजोर नजर आ रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर जिनके पास हैं, वे लंबी अवधि के नजरिये से इस शेयर में बने रहें। नितेश चांद, तकनीकी विश्लेषक, साइक्स एंड रे इक्विटीज (Nitesh Chand, Technical Analyst, Sykes & Ray Equities)
(शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2012)
Add comment