सेंसेक्स 55,000 की ओर फिसलने के आसार
नितेश चांद
फंड मैनेजर, साइक्स ऐंड रे इक्विटीज
मूल्यांकन और मूल्य के दायरे के हिसाब से बाजार ऊँचे स्तरों पर है। यह अगली टिकाऊ तेजी से पहले ठहराव (कंसोलिडेशन) दिखा सकता है। मेरा अनुमान है कि अगले छह महीने में सेंसेक्स 60,000 और निफ्टी 18,000 के आस-पास रह सकता है। एक साल में सेंसेक्स 55,000 और निफ्टी 17,000 तक फिसल सकते हैं।