शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) को 6725 पर कड़ी बाधा : नितेश चंद (Nitesh Chand)

भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6640-6690 के बीच रह सकता है।

मेरा कहना है कि आने वाले समय में निफ्टी को 6725 के स्तर पर कड़ी बाधा मिलेगी, जबकि इसको 6640 और 6410 के स्तरों पर मजबूत सहारा मिलेगा। मुझे घरेलू बाजार सकारात्मक दिख रहा है। अब बाजार की नजर लोक सभा चुनाव के नतीजों पर लग गयी है।

क्षेत्रों के लिहाज से कैपिटल गुड्स और धातु ठीक लग रहे हैं, जबकि बैंक, आईटी और दवा कमजोर नजर आ रहे हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, तो छोटी अवधि के लिए महिंद्रा सीआईई को 114 रुपये पर खरीदें। इसमें 105 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें, जबकि इसका लक्ष्य 135 रुपये और 150 रुपये का होगा।  इसके अलावा छोटी अवधि के लिए बीएचईएल को 180 रुपये पर खरीदें। इसमें 172 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें, जबकि इसका लक्ष्य 195 रुपये और 200 रुपये का होगा। नितेश चंद, तकनीकी विश्लेषक, साइक्स एंड रे इक्विटीज (Nitesh Chand, Technical Analyst, Sykes & Ray Equities)

(शेयर मंथन, 08 मई 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"