भारतीय शेयर बाजार अभी एक सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6050-6090 का रह सकता है।
निफ्टी को 6050 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। अगर निफ्टी 6050 के नीचे जाता है, तो यह 6020 और 5980 तक जा सकता है। मेरा कहना है कि मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय संकेतों के आधार पर घरेलू बाजार की चाल निर्धारित हो रही है। आगामी दिनों में पेश होने वाले अंतरिम बजट को लेकर घरेलू बाजार में ज्यादा उत्साह नहीं दिख रहा है।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी और दवा मजबूत दिख रहे हैं, जबकि बैंक और धातु कमजोर दिख रहे हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में अभी नया निवेश करने से बचने की रणनीति अपनायें। अरविंद पृथी, निवेश सलाहकार (Arvind Pruthi, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 13 फरवरी 2013)
Add comment