भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आने वाले दिनों में निफ्टी (Nifty) का दायरा 6150-6350 रह सकता है।
मेरा कहना है कि आने वाले समय में नीतिगत ब्याज दरों को लेकर आरबीआई क्या कदम उठाता है? इस पर बाजार की नजर लगी हुई है। मुझे महँगाई दर में कमी आने के बावजूद नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना दिख रही है।अगले हफ्ते जनवरी वायदा सीरीज का निपटान है। मेरा मानना है कि जनवरी निफ्टी का निपटान 6250-6300 के दायरे में होगा।
क्षेत्रों के लिहाज से दवा और आईटी ठीक नजर आ रहे हैं, जबकि अन्य सभी दबाव में दिख रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि बाजार में गिरावट आने पर ही चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश करें। जिन निवेशकों ने पहले से खरीदारी कर रखी है, वे मुनाफावसूली भी कर सकते हैं। अरविंद पृथी, निवेश सलाहकार (Arvind Pruthi, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 23 जनवरी 2014)
Add comment