शुभम जैन: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के 50 शेयर 1980 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। बैंक निफ्टी इस समय उच्चतम स्तर पर है, सुझाव दें क्या करें?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर का स्ट्रक्चर ठीक है। इस शेयर को खरीद कर आराम से लेकर बैठे रह सकते हैं। अभी ये तो नहीं कह सकते कि इसमें रफ्तार कब आयेगी, मगर जब ये तेजी पकड़ता है तो ये आसानी से मिलता नहीं है। इसमें 200 डीएमए का सपोर्ट है 1800 रुपये पर। इसके नीचे जब तक बंद नहीं होता है, इसे होल्ड कीजिये, गिरावट में खरीदारी कीजिये और 2200 रुपये के सर्वोच्च स्तर का लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं।
#kotakmahindrabankshareprice #kotakmahindrabanksharenews #kotakbankshareanalysis #kotakmahindrabankshare #kotakbanksharenewstoday #kotakmahindrabanksharepricetarget #kotakbanksharelatestnews #kotakbankshare #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2022)