नंद किशोर, भोपाल: डेल्हीवेरी (Delhivery) में लंबी अवधि में निवेश का नजरिया क्या है? सुझाव दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार: डेल्हीवेरी का घाटा कम हो ही नहीं रहा है। मेरे हिसाब से ये एक घाटा दिलाने वाला स्टॉक है। इसके भाव का ढाँचा देख कर लग रहा है कि ये अपने निचले स्तर के आसपास घूम रहा है। किसी क्वार्टर में इस कंपनी के अगर अच्छे नतीजे आ जाते हैं तो, समझ लीजिये की इसका बॉटम उसी के आधार पर बन जायेगा। यहाँ से इसमें ट्रेडिंग कर सकते हैं। भाव की बात करें तो 400 रुपये के ऊपर जब बंद होने लगे तभी इसमें पैसे लगाना ठीक होगा। इससे पहले नहीं।
#delhiveryshareprice #delhiverysharepricetoday #delhiverysharenews #delhiveryshare #delhiverysharepricetarget #delhivery #delhiveryshareanalysis #delhiverysharetarget #delhiverystock #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2022)