नितेश कुमार सिंह, पटना: इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के 441 शेयर 1247 रुपये के भाव पर खरीदे थे। जनवरी 2020 से रखे हैं, इसमें क्या करना चाहिये? सुझाव दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार: हाल के समय में इंडसइंड बैंक में गुणवत्ता के मामले में काफी बदलाव हुआ है। इस शेयर में हालात बहुत खराब नहीं हैं। मगर अभी का चार्ट देखकर लग रहा है कि इसमें करेक्शन का माहौल बन रहा है। काफी दिनों से यह शेयर तेजी में है और एक दायरे में ही घूम रहा है। अब इसमें 200 डीएमए का स्तर छूने के आसार बन रहे हैं। अगर यह शेयर 1200 रुपये के ऊपर बंद होगा तो न सिर्फ आपकी लागत मिलेगी, बल्कि मुनाफा भी मिलेगा।
#indusindbanksharelatestnews #indusindbanksharenews #indusindbankshare #indusindbankshareprice #indusindbankshareanalysis #indusindbanksharetarget #indusindbanksharereview #indusindbank #indusindbankshareprediction #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2022)