डॉलर इंडेक्स में गिरावट जारी है, मगर इसका फायदा रुपया को नहीं मिल पा रहा है। डॉलर बनाम रुपये में रुपये की स्थिति मजबूत नहीं हो रही है। इसकी कोई बड़ी वजह नजर नहीं आ रही है।
दूसरी तरफ डॉलर का रुख नीचे की ओर बना हुआ है और इसके जारी रहने का अनुमान है। बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार मानते हैं आने वाले समय में रुपया मजबूत होना चाहिये। इन दोनों मुद्राओं के हाल और इनकी चाल के बारे में और गहरायी से समझना चाहते हैं तो निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा के साथ शोमेश कुमार ये बातचीत जरूर देखें।
#usdinrtechnicalanalysis #usdinrpredictiontomorrow #usdinrregularincomestrategy #usdinrtradingstrategytomorrow #intradaycurrencytradinganalysis #currencydailyanalysis #usdinrintradaytradingstrategy #usdinrnewstoday #usdinrtradingforbeginners #usdinrpriceprediction #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2022)