पेटीएम (Paytm) ने हाल ही में अपने शेयर बाजार से वापस खरीदने की घोषणा की थी। इस खबर से पेटीएम के शेयर पर क्या असर होने वाला है ?
क्या कंपनी के इस कदम के बाद से इसके शेयर के भाव में किसी तरह का बदलाव देखने को मिलेगा या यह लंबी रेस के घोड़े में बदल जायेगा? बायबैक का ऑफर प्राइस क्या इसके भाव के निचले के तौर पर देखा जायेगा या इसमें और गिरावट की आशंका है? इसी तरह के सवालों पर निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा ने बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ बातचीत की। आप भी जानना चाहते हैं इन सवालों के जवाब, तो जरूर देखें यह वीडियो।
# paytmbuyback2022 # paytmbuybacklatestnews # paytmbuyback # paytmbuyback2022howtoapply # paytmbuybackdate # paytmbuybackkaiseapplykare # paytmbuyback2022recorddate # paytmbuyinglevel # paytmbuybackshares # paytmbuybackdate2022 #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2022)