ललित, बेंगलूरु : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के 4000 शेयर 18.85 रुपये के मूल्य पर खरीदे हुए हैं। इसमें अगला कदम क्या होना चाहिये?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थिति भी यस बैंक जैसी ही है। यह बैंक आरबीआई की ऑब्जर्वेशन लिस्ट से बाहर आ गया है, इसलिये इसमें उत्साह दिख रहा है। इसका फायदा उठा सकते हैं। मेरा सुझाव से है कि आप अपनी पूँजि इसमें से निकाल लीजिये। इस समय इसके आँकड़े अच्छे दिख रहे हैं। अपने स्टॉप लॉस को कस कर पकड़ कर रखिये। इसमें करेक्शन आयेगा तो यह 30 से 31 रुपये तक जा सकता है। यहाँ रुक गया तो ठीक है, नहीं तो कुछ कहना मुश्किल है।
#centralbankofindiasharelatestnews #centralbanksharenewstoday #centralbankofindiasharenewstoday #centralbankofindiashareprice #centralbankofindiasharetarget #centralbankofindiashareanalysis #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2022)