अभय त्रिपाठी, बेंगलूरु: सीक्वेंट साइंटिफिक (Sequent Scientific) के शेयर 150 रुपये के औसत भाव पर हैं। क्या मेरा भाव लौटेगा या घाटा सह कर निकल जाएँ?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : सीक्वेंट साइंटिफिक के शेयर में मुझे उम्मीद नजर आ रही है। इसमें धीरे-धीरे हायर बॉटम का ढाँचा बन रहा है। आपको ध्यान रखना है कि अगर ये स्टॉक 100 के ऊपर बंद हो गया तो हायर बॉटम तय हो जायेगा। इसके बाद ये 200 डीएमए का परीक्षण करेगा। ये इसके तिमाही नतीजे पर निर्भर करेगा। अभी 150 का भाव मिलेगा कि नहीं ये तो मैं नहीं बता सकता, लेकिन इस स्टॉक में तेजी के आसार जरूर बन रहे हैं।
#सीक्वेंटसाइंटिफिकशेयरप्राइस #sequentshareprice #sequentscientificsharelatestnews #sequentscientificshare #sequentscientific #sequentscientificshareanalysis #sequentscientificresults #sequentsharenewstoday #sequentscientificsharetarget #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2022)