अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि एसआईपी में निवेश किया है। मगर आपने कभी सोचा है कि क्या होती है ये एसआईपी ? कैसे इसमें किया जाता है निवेश ? हम कैसे चुन सकते हैं एसआईपी ?
पैसा लगाने के बावजूद बहुत से निवेशकों को ये नहीं पता होगा कि एसआईपी कोई निवेश योजना नहीं बल्कि म्यूचुअल फंड में निवेश का मध्यम है। एसआईपी के जरिये निवेश के बारे में और जानकारी के लिए जरूर देखिये माईवेल्थग्रोथ.कॉम के सह संस्थापक हर्षद चेतनवाला के साथ बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।
#mutualfundssip #mutualfundssipinvestmentinhindi #mutualfundssipforbeginners #mutualfundssahihai #mutualfundssahihaiad #mutualfundschemeselection #mutualfundsipinvestmentkaisekare #mutualfundsipkyahai #mutualfundsiporlumpsum #mywealthgrowth #harshadchetanwala
(शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2022)