एसआईपी शुरू करने का इरादा करने के साथ ही दूसरा सवाल उठाता है कि निवेश की राशि कैसे निकाली जाये, मासिक, साप्ताहिक या दैनिक? यह सवाल हर निवेशक के मन में उठता है। इसके पीछे बहुत सी वजहें हो सकती हैं।
मगर हकीकत में इससे निवेश के रिटर्न पर कोई खास फर्क नहीं आता है। एसआईपी अनुशासित निवेश का माध्यम है और इसमें आप जितना संयम बरतेंगे उतना ही अच्छा रिटर्न पा सकेंगे। एसआईपी के जरिये निवेश के बारे में और जानकारी के लिए जरूर देखिये माईवेल्थग्रोथ.कॉम के सह संस्थापक हर्षद चेतनवाला के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#mutualfundkyahai #mutualfundmeinvestkaisekare #mutualfundinvestmentstrategy #mutualfundsvssharemarket #mutualfund #mutualfundsforbeginners #mutualfundkapaisakaisenikale #mutualfundsipinvestment #mutualfundssipinvestmentinhindi #mywealthgrowth #harshadchetanwala
(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2022)