दीपिका, दिल्ली: मैंने एचसीसी (Hindustan Construction Co) के शेयर में लंबी अवधि के लिये निवेश किया है। इसे 10 साल तक रखना कैसा रहेगा?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : एचसीसी एक घाटे वाली कंपनी है। इसके चार्ट को देखकर उम्मीद तो नजर आ रही है। लेकिन इसमें बहुत अच्छी स्थिति नहीं है। इस स्टॉक में आपको 16.50 से 17 रुपये के बीच का जो दायरा है, यही इसका अच्छा सपोर्ट बन सकता है। इसमें स्टॉप लॉस की गुंजाइश नहीं नजर आ रही है। फिर भी कहीं तो इसे रोकना होगा, तो 16.50 के आसपास कहीं स्टॉप लॉस लगा सकते हैं। इस स्टॉक में पैसा बना जा सकता है, मगर आपको सावधानी बरतनी होगी।
#hindustanconstructioncompanysharelatestnews #hcclatestnewstoday #hccsharelatestnews #hindustanconstructioncompany #hccsharepricetoday #hccshareanalysis #hccsharefuture #hccshareprice #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2022)