नैस्डैक में काफी गिरावट है, मगर यह चिंताजनक नहीं है। इसका कारण यह है कि फंडामेंटली स्थितियाँ खराब नहीं हैं। अगर ये गिरावट कोरोना की वजह से आ रही है तो अगले कुछ दिनों में स्थिति साफ हो जायेगी और फिर देखना होगा कि बाजार किस तरफ जाता है।
डॉव जोंस में भी हालात डरावने नहीं लग रहे हैं और ये गिरावट ज्यादा समय तक चलने वाली नहीं लग रही है। अमेरिकी बाजार की चाल और हाल के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#niftyprediction #niftylatestnews #niftybankniftytomorrow #sharemarketnewstoday #sharebaazarnewstodayhindi #sensextoday #niftytoday #bankniftychart #bankniftyoptionchain #bankniftyfuture #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2022)