उपेंद्र कुमार, गाजियाबाद: मैंने टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company) 206 रुपये पर लिया है। मेरा नजरिया लंबी अवधि का है। आपकी क्या सलाह है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मुझे इसका ढाँचा समझ नहीं आ रहा है। ये स्टॉक कल के सर्वोच्च स्तर के ऊपर बंद हो जाता है तो इसमें जो रुकावट है वो खत्म हो जायेगी। फिर ये आपको 216-217 तक मिल सकता है। इसमें 190 रुपये के नीचे बंद होने पर भाव और नीचे जा सकते हैं। ये ट्रेडिंग स्टॉक नहीं है। अभी इसमें ठहराव और इसका रुख नीचे की ओर है। नीचे इसे 190 पर सहारा है और ऊपर 230 रुपये के आसपास सहारा है। इससे ज्यादा इसमें और कुछ नहीं कह सकते हैं।
#tatapowersharenewstoday #tatapowersharenews #tatapowershare #tatapowershareanalysis #tatapowersharepricetarget #tatapowerstockfuture #tatapowerstocktarget #tatapowerstocknewstoday #tatapowerstocklatestnews #tatapowerstockreview #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2022)