डॉलर इंडेक्स को एक बार 98-102 के दायरे का पुन: परीक्षण करना चाहिसे। अब ये तो समय ही बतायेगा कि डॉलर इंडेक्स की इस हलचल का उभरते बाजारों पर कितना असर आयेगा।
सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि अमेरिकी 10 ईयर यील्ड और भारत की 10 ईयर यील्ड के दूसरे के साथ और एक दूसरे के असर से किस तरह पेश आते हैं। आप भी इनके बारे में और जानना चाहते हैं तो देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#usdinrtradingstrategy #usdinroptiontrading #usdinrtomorrowprediction #usdinrtradingstrategytomorrow #usdinr #currencytrading #currencytradingforbeginners #usdinrtradingstrategies #usdinr #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 05 जनवरी 2023)