अनिल विशन, बीकानेर : हिंडालको इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) 485 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। मेरा एक साल का नजरिया है। किस स्तर पर इसे और खरीद सकते हैं?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : देखिये पूरे मेटल सेक्टर में चीन के दरवाजे फिर से खुलने की खबरों से उम्मीद बनती नजर आ रही है। इसलिये हिंडालको में भी सकारात्मक कारोबार दिख रहा है। इस स्टॉक को 425 रुपये के आसपास का अपना ताजा निचला स्तर होल्ड करना होगा। इस स्तर पर बना रहता है, तो इसका ट्रेंड बरकरार रहेगा। इस स्टॉक में रिकवरी आने के आसार नजर आ रहे हैं। अगर कंपनी के नतीजे ठीक-ठाक आते हैं तो इसका सकारात्मक असर इस स्टॉक पर जरूर देखने को मिलेगा।
#hindalcoshareanalysis #hindalcosharenews #hindalcosharetechnicalanalysis #hindalcosharelatestnews #hindalcoshareprice #hindalcosharenewstoday #hindalcosharebuyorsell #hindalcosharepricetarget #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 09 जनवरी 2023)