अमित कुमार, पटना : ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Sciences) के 50 शेयर हैं 480 रुपये के भाव पर एक-दो साल के लिहाज से लिये हैं। इसमें आपकी क्या सलाह है ?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक में अभी उम्मीद बाकी है। इसमें जब तक 405 रुपये का निचला स्तर नहीं टूटता है, तब तक उम्मीद बनी हुई है। यह भी तभी बरकरार रहेगी अगर तिमाही नतीजे ठीक-ठाक मिलेंगे। तिमाही नतीजों का समय शुरू हो चुका है। देखिये आने वाले समय में कैसे नतीजे आते हैं। इसमें कोई भी ट्रेंड सकारात्मक नहीं है, लेकिन 430 रुपये के स्तर के ऊपर शॉर्ट कवरिंग के मौके बन रहे हैं। इस स्थिति में इसमें ऊपर की चाल आनी चाहिये।
#glenmarklifesciencesshareprice #glenmarklifesciencesshareanalysis #glenmarklifesciencessharenews #glenmarklifesciencesshare #glenmarklifesciencessharelatestnews #glenmarklifesciencessharetarget #glenmarklifesciences #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 11 जनवरी 2023)