इस समय पूरी दुनिया में आईटी सेक्टर के स्टॉक की पिटाई हो रही है। नैस्डैक भी काफी बुरी हालत में है। भारतीय आई कंपनियों के स्टॉक को संभलने में चार से छह महीने का समय लगेगा।
इसके बाद इसमें खरीदारी के अच्छे मौके बनेंगे। जो लोग पहले से लेकर बैठे हैं उनके पास औसत करने का अच्छा मौका है। भारतीय आटी सेक्टर के बारे में और जानकारी के लिए देखिये इनॉक इंटरमीडियरीज विजय चोपड़ा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
#itsectorstocksnews #indianitsectornewsupdates #indianitsectorcompanies #itsectorstockslist #infosysshares #tataconsultancyservicesstocks #hclshareprice #techmahindrashares #bseitindex #niftyitindex #vijaychopra #enochintermidiaries
(शेयर मंथन, 12 जनवरी 2023)